देहरादून: इम्बैलिश टैलेंट मैनेजमेंट द्वारा देहरादून में आयोजित मिस टीन उत्तराखंड 2022 का ताज देहरादून की टिशा शर्मा के सिर पर सजा। IRDT ऑडिटोरियम में हुए इस सौन्दर्य प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में 13 साल से लेकर 19 साल तक की किशोरियों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में टिहरी की अंजली सजवाण प्रथम, देहरादून की मुस्कान राणा द्वितीय व पौड़ी की योगांशी नेगी तृतीय रनरअप रही।
इम्बैलिश टैलेंट मैनेजमेंट की निदेशक ख्याति शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 2015 में इसकी शुरुआत की और तब से वे लगातार इसमे बेहतर करती आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी बहुत लडकियां है जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहती है, लेकिन बेहतर प्लेटफॉर्म न होने के कारण उनका हुनर समाज तक नहीं आ पा रहा था। इसीलिए उन्होंने शुरुआत की और आज वे इस तरह के आयोजनों के माध्यम से टीन्स के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निकालने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस सौन्दर्य प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 जिलों की 28 किशोरियों ने 20 दिनों तक विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में अभ्यास करने के बाद कड़े मुकाबलों को पार पाते हुए फाइनल दौर में जगह बनाईं। उसके बाद वेस्टर्न ड्रेस के पहले राउंड में 15 किशोरियां सफल रहीं। वहीँ इंडियन ड्रेस वाले दूसरे राउंड में 7 किशोरियों ने सफल होकर तीसरे व निर्णायक गाउन राउंड में जगह बनाने में सफलता पाई। अंतिम एवं निर्णायक राउंड में देहरादून की टिशा शर्मा ने इस प्रतियोगिता का ख़िताब जीता। जबकि टिहरी की 19 वर्षीय मिस अंजली सजवाण फर्स्ट रनरअप, देहरादून की मुस्कान राणा सेकंड रनरअप, तथा पौड़ी की योगांशी नेगी थर्ड रनरअप रहीं।
प्रतियोगिता की विजेता टिशा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना उनके माता पिता का एक सपना था जिसको वो पूरा करेंगी। टिशा डीआईटी विश्विद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रही है। उनके पिता कृशन शर्मा, माता अर्चना शर्मा, बड़ी बहन सिमरन शर्मा जो जर्मनी में कार्यरत है, ने टिशा कि इस सफलता पर खुशी जाहिर की है। मॉडलिंग के साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी माँग की कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है और यदि उत्तराखंड सरकार मौका देती है तो वे यहाँ की धरोहर और पर्यटक स्थलों को प्रमोट कर सकती हैं।
साथ ही प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप रही अंजली सजवाण वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से जर्मन ऑनर्स में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उनके पिता भारतीय सेना से सेवा निवृत्त व माता सुनीता सजवाण टिहरी जिले में प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका है। प्रतियोगिता में द्वितीय रनरअप रही मुस्कान राणा देहरादून के डीएबी पीजी कॉलेज की बीए की छात्रा है। उनके पिता मुंबई में होटल में नौकरी करते है और माता पुष्पा राणा एक व्यवसायी है।
प्रतियोगिता की तृतीय रनरअप रही योगांशी नेगी फिल फॉर्ड स्कूल में दसवीं की छात्रा है। वे पौड़ी जिले से ताल्लुक रखती है और उनके पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं। जबकि माता ओएनजीसी, देहरादून में कार्यरत है।
प्रतियोगिता के अंतिम निर्णायक मण्डल में शामिल एम टीवी स्प्लिट विल्ला की विजेता अदिति राजपूत, मिस टीन एशिया पसिफ़िक विजेता निहारिका सिंह, डांस इंडिया डांस फेम हारून रॉव, प्रशिद्ध दंतचिकित्सक डॉ अंजुम अग्रवाल, प्रोफेसर शुचि अग्रवाल, विख्यात मॉडल एवं चिकित्सक डॉ लवकुश चौधरी शामिल थे।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक राजपुर, खजान दास ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही रोहन भारद्वाज जो गढ़वाली गायक भी है ने समारोह की सराहना की।