corona-bomb in noida

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को जहाँ पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 928 नए मामले सामने आये हैं, वहीँ 107 कोरोना पॉजिटिव अकेले पौड़ी गढ़वाल में सामने आये हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,332 हो गई है। जिनमें से 33,642 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 10,934 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 555 की अब तक मौत हो चुकी है। इसके अलावा 201 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 74.21 % हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में पौड़ी जनपद में कोरोना संक्रमण के 107 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा देहरादून जनपद में आज भी सबसे ज्यादा 203 नए मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 87 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 117 उधमसिंह नगर से, 173 नैनीताल से, 51 अल्मोड़ा से, 21 बागेश्वर से, 33 टिहरी गढ़वाल से, 24 उत्तरकाशी से, 04 पिथौरागढ़ से, 13 रुद्रप्रयाग से, 30 चम्पावत तथा 65 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून12044
हरिद्वार8729
उधमसिंह नगर8079
नैनीताल5618
टिहरी2139
पौड़ी1729
अल्मोड़ा1375
पिथौरागढ़974
चमोली921
उत्तरकाशी1790
बागेश्वर588
चंपावत688
रुद्रप्रयाग648
कुल45,332