पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल जनपद की 6 विधानसभा सीटों के लिए आज (गुरुवार को) 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किये गए। जिसमे चैबट्टाखाल विधानसभा सीट के लिए बीजेपी से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, आम आदमी पार्टी से दिग्मोहन नेगी, मंजू नेगी, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा से शेखर नेगी तथा निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में रामेंद्र भंडारी, अरुण पोखरियाल और अश्वनी गुसांई ने अपने-अपने नामांकन दर्ज करवाये। वहीँ श्रीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गजेंद्र सिंह चौहान ने दूसरे सेट में नामांकन करवाया। इसके अलावा पौड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

लैंसडौन विधान सभा सीट के लिए उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के रमेश चंद्र सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल से आनंद प्रसाद जुयाल तथा आम आदमी पार्टी से नरेंद्र गिरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा कोटद्वार विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अरविंद वर्मा, निर्दलीय उम्मीद्वार सुनील बहुखंडी, महिमा चैधरी, आम आदमी पार्टी से ज्योति देवी ने अपने-अपने नामांकन दर्ज करवाये। इसके अलावा यमकेश्वर विधान सभा के लिए समाजवार्दी पार्टी से वीरेंद्र प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

साथ ही समस्त विधानसभाओं के लिए आज 11 नामांकन पत्र बिके। जिसमें पौड़ी विधानसभा के लिए 02  श्रीनगर विधानसभा 02, लैंसडाउन विधानसभा 02, कोटद्वार 02, यमकेश्वर 01 तथा चौबट्टाखाल के लिए 02 नामांकन पत्र बीके।

वहीं जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने नामांकन कक्षों, वेब कास्टिंग, एमसीएमसी कंट्रोल रूम तथा सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित वेबकास्टिंग कक्ष में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारू हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने नामांकन कक्ष में निरीक्षण कर संबंधित आरओ को निर्देशित किया कि प्रत्याशियों को सही रूप से फार्म भरवाना सुनिश्चित करें तथा उन्हें उसकी जानकारी भी दें। उन्होंने नामांकन कक्षों में हो रही वीडियो ग्राफ की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को वीडियो ग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने एमसीएमसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों से सोशल मीडिया तथा टीवी पर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते रहे। साथ ही उन्होंने प्रतिदिन हो रही पेपर कटिंग का निरीक्षण भी किया।

जगमोहन डांगी