corona-bomb in noida

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अब तक के सबसे ज्यादा 2078 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 14 लोगों  की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,085 हो गई है। जिनमें से 26,973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 12,465 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 478 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 169 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 67.29 % है।

राजधानी देहरादून में एब फिर फूटा कोरोना बम

देहरादून जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना का कहर जारी है। परन्तु आज राजधानी देहरादून में कोरोना का कहर टूट पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 668 मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब देहरादून में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार पहुँच गई है। वहीँ उधमसिंह नगर जिले में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 289 हरिद्वार से, 231 नैनीताल से, 99 पौड़ी गढ़वाल से,  146 टिहरी गढ़वाल से, 67 उत्तरकाशी से, 43 अल्मोड़ा से, 39 पिथौरागढ़ से, 13 रुद्रप्रयाग से, 13 बागेश्वर से, 19 चम्पावत से तथा 54 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून10277
हरिद्वार8087
उधमसिंह नगर7340
नैनीताल5033
टिहरी1976
पौड़ी1421
अल्मोड़ा1078
पिथौरागढ़870
चमोली735
उत्तरकाशी1562
बागेश्वर524
चंपावत621
रुद्रप्रयाग561
कुल40,085