देहरादून : लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुँच रहे प्रवासियों में से कुछ कोरोना संक्रमित मरीज भी उत्तराखंड पहुँच रहे हैं। ऐसे में शासन/ प्रशासन के साथ-साथ राज्य के आम नागरिकों को भी अत्यधिक सतर्कता बरतने के जरुररत है। गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना के तीन नए मरीज सामने आये हैं। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 75 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक आज कोरोना पॉजिटिव मिले तीनों मरीज देहरादून जिले के मसूरी, रायपुर और डालनवाला क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये सभी प्रवासी हैं और हाल ही में बाहरी राज्यों से यहाँ लौटे थे।
इससे पहले कल बुधवार को भी प्रदेश में तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। और ये तीनों मरीज भी देश के अलग-अलग हिस्सों से उत्तराखंड पहुंचे थे। इस तरह पिछले 24 घंटों में 6 प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जो कि उत्तराखंड में कोरोना को लेकर खतरे की घण्टी है।
देखे प्रदेश के किस जिले में कितने कोरोना मरीज
देहरादून 39
ऊधमसिंह नगर-13
नैनीताल-12
हरिद्वार-7
अल्मोड़ा-02
पौड़ी-01
उत्तरकाशी-01