Today, more than one thousand corona positive found in Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के एक हजार से ज्यादा नए मामले सामने आये हैं। बुधवार को जहाँ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1061 नए मामले सामने आए थे, वहीँ आज गुरुवार को भी 1015 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 05 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,226 हो गई है। जिनमें से 18,738 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 8,955 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 377 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 111 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 66.55% है।

गुरुवार को एक बार फिर से राज्य के देहरादून और उधमसिंह नगर जिलों में कोरोना का कहर टूट पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में जहाँ 275 कोरोना के मामले सामने आये हैं, वहीँ उधमसिंह नगर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नए मामले सामने आये हैं बता दें कि देहरादून जिले में मंगलवार को 248 तथा बुधवार को 251 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। इसके अलावा आज 157 हरिद्वार से, 118 नैनीताल से, 58 पौड़ी गढ़वाल से, 21 टिहरी गढ़वाल से, 01 उत्तरकाशी से, 24 अल्मोड़ा से, 41 पिथौरागढ़ से, 30 रुद्रप्रयाग से, 18 बागेश्वर से तथा 24 चमोली से से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
देहरादून 6391
हरिद्वार 5989
उधमसिंह नगर 5196
नैनीताल 3695
टिहरी 1632
पौड़ी 995
अल्मोड़ा 837
पिथौरागढ़ 528
चमोली 490
उत्तरकाशी 1187
बागेश्वर 349
चंपावत 491
रुद्रप्रयाग 446
कुल 28,226