satpal-maharaj

सतपुली: विकासखंड एकेश्वर के ईडा मल्ला में स्तिथ ओरन्या रिजोर्ट में सूबे के पर्यटन मन्त्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल मण्डल के पर्यटन विभाग के कार्यो व विभन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता गढवाल कमिशनर दलीप जावलकर ने की।

बैठक में भैरावगढ़ी रोपवे व दीबा डांडा झलपाणी रोपवे, सतपुली में पार्किंग का निर्माण, टीआरएच का निर्माण, बैजरो बीरोंखाल रथुआढाब रांसी रसिया महादेव आदि के निर्माण पर चर्चा की गयी। साथ ही टिहरी में हाउस बोट का किराया काम करने को सम्बंधित अधिकारयों को निर्देशित किया गया। वहीँ साहसिक स्थलों जैसे पैराग्लाइडिंग, हैंगिंग बलून आदि को विकसित करने पर भी विचार किया गया।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढवाल मण्डल के मंदिरों को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12 शिव मंदिरों व विष्णु मंदिरों का सर्कल बनाया गया। साथ ही गढ़वाल के वीर सपूतों को याद करने के लिए तीलू रौतेली, माधोसिंह भण्डारी, जसवन्त सिंह की लोकगाथाओं को नाटक के माध्यम से दर्शाने के लिए संस्कृति विभाग को निर्देशित किया गया। होम स्टे योजना को सरकार द्वारा प्रचारित किया जायेगा। बैठक में गढवाल कमिशनर दलीप जावलकर, डारेक्टर यूटीडीटी नरेन्द्र सिंह, जीएम गढवाल मण्डल जीएमवीएन वीएल राणा, सुश्री बीना भट्ट निदेशक संस्कृति विभाग, एसएस सावंत वरिष्ठ शोध अधिकारी, अतुल भण्डारी जिला पर्यटन अधिकारी सहित गढ़वाल मण्डल के सभी जिलों के जिला पर्यटन अधिकारी,  पर्यटन मंत्री के निजी सचिव सतेन्द्र सिंह सजवाण जनसंपर्क अधिकारी राय सिंह नेगी, कुलदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

देवभूमि संवाद के लिए मनीष खुगशाल

यह भी पढ़े:

पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर होगा पौड़ी में इमारतों का एक रंग, पहाड़ी स्थापत्य कला में रखने का रहेगा प्रयास