makrain-mela

पौड़ी गढ़वाल: हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड कि सांस्कृतिक विरासत, पौराणिक मकरैण मेले का पौड़ी जनपद के गगवाड़स्यूं, बनेलस्यूं, मनियारस्यूं, सितोनस्यूं, पैडुलस्यूं पट्टियों के केंद्रबिन्दु घुसगलीखाल में शानदार आगाज हो गया है।

रविवार को मेले के उद्घाटन अवसर पर पौड़ी गढ़वाल के जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी द्वारा दुर्गा माता मन्दिर मे अखन्ड जोत जलाकर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया. इस अवसर पर मंन्दिर समिति के सदस्य एव पदाधिकारी मौजूद रहे।  मकरैण मेले में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ युवाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

उद्घाटन समारोह में मेला समिति पदाधिकारियों के साथ-साथ बनेलस्यूं, गगवाड़स्यूं, मनियारस्यूं, सितोनस्यूं सहित विभिन्न पट्टियों के ग्रामीणों ने मकरैण मेला के भव्य एवं सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया।

मेला समिति के संयोजक अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि इस वर्ष घुसगलीखाल मकरैण मेले में विभन्न खेल प्रतियोगिताओं क्रिकेट, वॉलीबाल, रस्साकस्सी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, ढोल सागर प्रतियोगिता, महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता थड़िया-चौफला, झोड़ा नृत्य, बहुउद्देशीय शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मेले का मुख्य आकर्षण लुप्त होती जा रही पहाड़ कि संस्कृति ढोल-सागर, थड़िया-चौफला, झौड़ा* एवं पारंपरिक खेल (रस्सा कस्सी) प्रतियोगिताएं रहेंगी।

मंदिर समिति के सचिव कमल रावत ने बताया कि घुसगलीखाल मेले का विधिवत शुभारंभ 13 जनवरी को होगा। इस दौरान मेले की पहचान ढोल सागर का आयोजन, विभिन्न पट्टियों के महिला मंगल दलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता थड़िया-चौफला, झोड़ा नृत्य का आयोजन भी होगा। इसके अलावा इस वर्ष मेले में पौड़ी जिलाधिकारी महोद से आग्रह किया की इस बार मंन्दिर प्रागंण मे बहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किया जाये जिससे आम जनमानस को घर बैठकर ही सरकारी विभागों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी जिसमें मुख्य तौर पर समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, कृषि जैविक उत्पाद, ऊर्जा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,  राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग,  पर्यटन विभाग,वनविभाग, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि है। जिसका क्षेत्रीय जनता को काफी लाभ मिलेगा।

देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए जगमोहन डांगी कि रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

सतपुली नयार घाटी महोत्सव में स्कूली बच्चों के लोक नृत्य की रही धूम

सतपुली नयार घाटी महोत्सव में स्कूली बच्चों के लोक नृत्य की रही धूम