accident in chakrata dehradun

Accident in Uttarakhand :  उत्तराखंड के देहरादून जनपद के अंतर्गत चकराता क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. चकराता के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर आज सुबह करीब दस बजे एक यूटिलिटी वाहन के खाई में गिरने से करीब 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही बोलेरो रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में 15 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकिर दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने मौके पर खुद ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलोंको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना  पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों के उपचार के लिए एवं मृतकों के परिवारजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर एवं जिलाधिकारी देहरादून घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिये हैं कि वाहनों में ओवर लोडिंग न हो, यदि इस तरह की कोई बात आती है, तो संबधित पर कड़ी कारवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुबारा न हो , इसके लिए उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है ओवर लोडिंग न करें। हम सभी को स्वयं जागरूक होकर इस तरह की घटनाओं से बचना है।

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे दो-दो लाख

वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे के मद्देनजर सहायता राशि का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है।

हादसे में 13 लोगों की मौत, 2 घायल

इस दर्दनाक हादसे में जिन 13 लोगों की मौत हुई है उनमे मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) और डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा(18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासी बायला-चकराता, जीतू (35) पुत्र नामालूम निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र नामालूम निवासी सिरमौर हिमाचल समेत तेरह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा घायलों में स्थानीय निवासी दो लोग शामिल हैं।