fire-in-a-house-in-tyuni-Dehradun

देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के चकराता ब्लॉक की तहसील त्यूणी में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। त्यूणी में स्थित एक घर में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 मासूम बच्चियों की मौत हो गई। आग का मंजर इतना खौफनाक था कि कोई भी आग की लपटों में घिरे मासूमों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हर कोई भीषण आग के आगे बेबस नजर आया। बच्चों को न बचा पाने का दर्द स्थानीय लोगों की आंखों में साफ दिखाई दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना सिलेंडर फटने से हुई। इस हादसे में ढाई साल की अधिरा, साढ़े पांच साल सौजल और नौ-नौ साल की समृद्धि व सोनम की जान चली गई। आसपास के लोगों का कहना है कि आग लगने के दौरान एक के बाद एक चार सिलेंडरों के फटने की आवाज सुनाई दी। जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम धामी ने मुआवजे की घोषणा की है।

अब तक दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो शवों की तलाश जारी है। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि ये घटना देहरादून के चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में हुई है। मिश्रा ने कहा कि आग संभवतः गैस सिलेंडर के फटने की वजह से लगी है। हालांकि, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही की जा सकेगी। उन्हें गुरुवार देर शाम घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर रवाना किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब कर लकड़ी की बनी पूरी इमारत जल कर खाक हो चुकी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग लगने की घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। आग लगने वाले स्थान से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर अग्निशमन वाहन मौजूद था, जो सूचना मिलने के ठीक बीस मिनट में मौके पर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही मकान पर पानी डालने की कार्रवाई शुरू की गई, वाहन में पानी खत्म हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तब तक मकान के सिर्फ एक कमरे में आग लगी थी। उनका दावा है कि यदि वाहन में पानी का पर्याप्त इंतजाम होता तो आग को तुरंत बुझा लिया जाता। अग्निशमन वाहन में पानी समाप्त हो जाने के कारण फायरकर्मी वाहन को पानी भरने के लिए लेकर चले गए। घटनास्थल से छह किलोमीटर दूर कठंग नामक स्थान से फायरकर्मी लगभग डेढ़ घंटे बाद पानी लेकर पहुंचे लेकिन तब तक मकान पूरी तरह आग पकड़ चुका था।

जिला प्रशासन ने हादसे में चार बच्चियों के मारे जाने की पुष्टि की है। डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने बताया कि जिस मकान में आग लगी उसमें दो परिवार रहते हैं। हादसे के समय मृतक बच्चियों की माएं कपड़ा धोने घर से बाहर गई थीं। आग लगने के वक्त घर में बच्चियों के अलावा एक पुरुष और एक लड़का भी था। वे दोनों घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन बच्चियां वहां से नहीं निकल पाईं।

सीएम धामी ने सहायता राशि की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि चकराता स्थित त्यूणी पुल के पास 4 मंजिला मकान में आग लगने से कुछ लोगों के वहां फंसे होने का समाचार मिला। मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- विकासखंड चकराता, जिला देहरादून के त्यूणी में पुल के पास एक घर में भीषण आग लगने से 4 मासूम बच्चों की अकस्मात मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, उन शोक संतप्त परिजनों तक अपनी संवेदना संप्रेषित करता हूं।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। जिलाधिकारी की निगरानी में मृतक बालिकाओं के शव को खोजने हेतु एसडीआरएफ व अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है।

डीजीपी ने दिए अग्निकांड की जांच के निर्देश

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने घटना की जांच पुलिस उपमहानिरीक फायर निवेदिता कुकरेती को सौंपी है। घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर 03 दिवस के भीतर संपादित कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्‍यूणी अग्निकांड में लापरवाही पर नायब तहसीलदार निलंबित

त्‍यूणी अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही पर जिलाधिकारी सोनिका ने नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार के विरुद्ध अुनशासनात्‍मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अग्निशमन विभाग के लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बीच, मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मी निलंबित

मामले में लापरवाही बरतने वाले फायर ब्रिगेड प्रभारी समेत 4 दमकल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीआइजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर ने कहा घटना से जुड़े पहलुओं की जांच पड़ताल में त्यूणी में तैनात फायर कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।