Road Accident on Srinagar devprayag road: उत्तराखंड में आज देवप्रयाग-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। फरीदाबाद से गोचर की ओर जा रही थार गाड़ी मुल्या गांव के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे जा गिरी और अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के वक्त वाहन में 6 लोग सवार थे। उक्त वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बचाव दल ने क्रेन द्वारा वाहन को नदी किनारे बाहर निकाला व रेस्क्यू उपकरण की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के थे और शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मृतकों के नाम:–
1 सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी फरीदाबाद