Shaheed garhwali film: उत्तराखंड के नौजवान सैनिक की शहादत पर बनी गढ़वाली फीचर फिल्म “शहीद” के ट्रेलर एवं पोस्टर का विमोचनरविवार को डॉ नितिन उपाध्याय, नोडल अधिकारी, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के द्वारा दून लाइब्रेरी भवन, परेड ग्राउण्ड, देहरादून में किया गया।
फिल्म के लेखक /निर्देशक/निर्माता देबू रावत हैं, जो इससे पूर्व कन्यादान, थोकदार और जै माँ धारी देवी जैसी सफल फिल्मों का निर्माण / निर्देशन कर चुके हैं। जबकि सह निर्माता महेन्द्र नेगी, सरला नेगी और रजनी रावत हैं। मुख्य सहायक निर्देश मनोज चौहान, कैमरामैन मनोज सती, गीतकार गणेश वीरान, जितेन्द्र पंवार, सतेन्द्र फरिन्दिया व मधुसूदन थपलियाल, संगीत अमित वी. कपूर व वी कैस का है। मुख्य गायक अनुराधा निराला, लेखराज भण्डारी, जितेन्द्र पंवार व अंजली खरे हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार पुरुषोत्तम जेठुड़ी, पूनम लखेड़ा, अनुज कण्डारी, परमेन्द्र रावत, अजय सिंह बिष्ट, रिया शर्मा मुण्डेपी, राजेश जोशी, बसन्त घिल्डियाल, चन्द्रप्रिया नेगी और महावीर राणा है।
इस अवसर पर फिल्म के निर्माता/निर्देशक देबू रावत ने बताया कि फिल्म शहीद की कहानी उत्तराखण्ड के ऐसे नौजवान सैनिक और उसके परिवार की परिस्थितियों के ताने-बाने पर आधारित है, जो विवाह के चन्द दिनों बाद ही शहीद हो जाता है। उसके शहीद हो जाने के उपरान्त कैसे उसकी विधवा पत्नी को दोषी मानकर प्रताड़ित किया जाता है और कैसे सैनिक का वृद्ध पिता अपनी विधवा बहू के पुनर्विवाह के लिए संघर्ष करता है और आखिर में अपने प्रयोजन में सफल हो पाता है? इसी सामाजिक और पारिवारिक ताने-बाने पर बुनी हुई यह फिल्म है।
इस मौके पर फिल्म के लेखक / निर्देशक / निर्माता देबू रावत, सह निर्माता रजनी रावत और समस्त स्टार कॉस्ट सहित उत्तराखण्ड फिल्म जगत के निर्माता-निर्देश अनुज जोशी, अशोक चौहान, रवि ममगाई, प्रदीप भण्डारी, कान्ता प्रसाद, विजय भारती, श्रीकृष्ण नौटियाल, डा० एम० आर० सकलानी, वैभव गोयल, प्रेम सिंह, राजेन्द्र भट्ट, अभिनेता महावीर राणा, गम्भीर जयाड़ा, प्रशान्त गगोड़िया, राजेश मालगुड़ी, रणवीर चौहान, नवल सेमवाल व लोकेश सिलोड़ी उपस्थित थे।