रुद्रप्रयाग : एकल शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को रुद्रप्रयाग जनपद के कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्र की स्वयंसेवी महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रसिद्द समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा द्वारा श्री महंत शिवानंद जी महाराज की उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद स्वंयसेवी शिक्षिकाओं को संस्कार शिक्षा से लेकर स्वरोजगार तक की शिक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, ताकि सभी स्वंयसेवी शिक्षिकाएं अपने-अपने गांवों में जाकर लोगों को इस बारे में शिक्षित एवं जागरूक कर सकें।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि एवं रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बनने के प्रबल दावेदार संजय दरमोड़ा ने कहा कि अगर विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने विद्यालय न जा सके तो विद्यालय को शिक्षा देने विद्यार्थी के पास जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा पर हर किसी का अधिकार है और यही एकल शिक्षा का उद्देश्य है। विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम और संस्कृति की शिक्षा मिलती रहे ताकि हमारा राष्ट्र विश्व सिरमौर बनने के पथ पर अग्रसर रहे। शिक्षा के द्वारा ही विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सकता है। हमारा धेय है कि प्रत्येक घर तक इस अभियान को पहुंचा कर शिक्षा क्रांति लाई जाए। लोग शिक्षित होंगे तो वे विकास के नए संसाधनों तक पहुंच पाएंगे जिससे न केवल रोजगार बढ़ेगा अपितु क्षेत्र से पलायन भी रुकेगा।

क्या है एकल अभियान

एकल अभियान एक तरह से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक भाग है। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शिक्षा एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। एकल अभियान अपने गांव में पंचमुखी योजना एवं संस्कार शिक्षा का कार्य करता है, जो बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते उन तक विद्यालय पहुंचाना एकल अभियान का लक्ष्य है। पंचमुखी योजना में प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, स्वाभिमान जागरण शिक्षा तथा संस्कार शिक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस अभियान की शुरुआत जनपद रुद्रप्रयाग से की गई है जिसको आगे चलकर पूरे उत्तराखंड प्रदेश में बढ़ाया जायेगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा, आंचल अध्यक्ष शिवानंद गिरि जी महाराज, विशिष्ट अतिथि संजय चौहान, आंचल सचिव संतोष मेवाल, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष रुद्रप्रयाग जगदंबा बेंजवाल, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नीलम नेगी, आंचल अभियान प्रमुख प्रियंका नेगी, आंचल ग्राम स्वरोजगार योजना प्रमुख अनुजा पंवार, कार्यालय प्रमुख लक्ष्मी, प्रशिक्षण प्रमुख सतेश्वरी सहित सभी संघों के प्रमुख एवं नवीन प्रशिक्षण आचार्य उपस्थित रहे।