उत्तराखंड में ट्रांसफर का दौर जारी है। राज्य सरकार सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर-उधर करने में लगी हुई है। पुलिस प्रशासनिक अफसरों के भारी तबादले के बाद अब राज्य में लोक निर्माण विभाग में भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं।
पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार को पौड़ी ट्रांसफर किया गया है। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार को ऋषिकेश, इंद्रजीत बोस का स्थानांतरण निरस्त कर दिया है, दीपक कुमार को पुरोला, उमेश चंद्र बहुगुणा को क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय हल्द्वानी भेजा गया है। मोहम्मद आरिफ खान कार लोहाघाट का स्थानांतरण निरस्त कर राजेंद्र सिंह खत्री को विभाग अध्यक्ष कार्यालय देहरादून तो ओमपाल सिंह को विभाग अध्यक्ष कार्यालय देहरादून में तैनाती दी गई है। ऐसे ही प्रवीण बहुखंडी को गोपेश्वर और संजीव कुमार को रुद्रप्रयाग भेजा गया है। ललित तिवारी को हल्द्वानी भेजा गया, कमल सिंह नेगी का स्थानांतरण निरस्त कर विनोद कुमार सिन्हा को अस्कोट भेजा गया। इसके साथ भुवन चंद भंडारी और आशुतोष कुमार का भी स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है।