सतपुली : विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर आज 5 जून को पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अन्तरगत राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में औषधीय पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट एवं गाइड जनपद पौड़ी शाखा कल्जीखाल के स्काउट एवं गाइडस ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजेशन का प्रयोग करते हुए वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजेंद्र रावत ने बताया कि पर्यावरण को परिस्थितियों के संतुलन के साथ पेड़ से ही बचाया जा सकता है। उन्होंने पेड़ों की अनेकों महत्व बारे में बताते हुए कहा कि मानव शरीर में फेफड़ों को ही हम जानते हैं कि फेफड़े ऑक्सीजन की पूर्ति करते हैं, किंतु वास्तविक रूप से हमारे फेफड़े पेड़ों पर ही टिके हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण व जलवायु परिवर्तन समस्त जीवन जगत पर खतरा है। पेड़ ही जीवन है के साथ उन्होंने पेड़ों को बचाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन भारत स्काउट गाइड कल्जीखाल शाखा के ब्लॉक सचिव राकेश भारती ने किया। इस मौके पर राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट्स अंकित रावत व उपकार रावत ने अपनी बात रखी। इस दौरान सीएल चौधरी, विनय चौधरी, ओमप्रकाश, आनंद सिंह, विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
जगमोहन डांगी