श्रीनगर गढ़वाल : पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा शाखा श्रीनगर गढ़वाल द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, वृक्षारोपण के माध्यम से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गयी। कार्यक्रम के तहत आज मेडिकल कॉलेज श्रीकोट ग़गानाली में प्राचार्य सीएमएस रावत, चिकित्सा अधीक्षक के पी सिहं की उपस्थिति में बेस चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आंवला, तेज पत्ता, वेर, अमरुद, जामुन सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पौध रोपण के साथ ट्री गार्ड देकर पौधे की सुरक्षा का भी सकंल्प लिया गया। प्राचार्य सीएम एस रावत ने इस पहल का स्वागत करते हुए आयोजन की सराहना की।
इससे पूर्व कल 11 जुलाई को कटकेश्वर महादेव में विगत वर्ष लगाये गये पौधों की निराई, गुडाई की गयी। इस वर्ष भी वहाँ पर जो पौधे रोपित किये जायेंगे, उनकी सुरक्षा महत्वपूर्ण होगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे सावन मास में चलेगा। इससे पूर्व मोर्चा के सभी साथी अध्यापक कर्मचारियों द्वारा अपने आवास व कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस बार श्रीनगर शाखा इस मिशन के साथ पौधे रोपने का कार्य करेगी। जिसमें विगत वर्षों से रोपे पौधों की रुपाई व सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण होगी। मोर्चे का मानना है कि पौधे केवल दो ही लगे लेकिन उनकी सुरक्षा व उनका सम्वर्धन ज्यादा जरूरी है। इसके लिए इस बार ट्री गार्ड व नियमित सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहेगी।आयोजन में शाखा अध्यक्ष राकेश रावत, महामत्री मनोज भण्डारी, अरूण बडोनी मंडलीय सचिव सौरभ नौटियाल, शंकर कैन्तुला, नागेश्वर नौडियाल, शिव प्रसाद नौटियाल, दीपक रावत, मुकेश सिंह, अमित रावत, गौरी नैथानी, सुरेन्द्र गोदियाल, ममता नेगी, पूजा बर्तवाल, शालिनी राणा, आरती कपरवाण, संयोजक श्रीकृष्ण उनियाल, व महेश गिरि उपस्थित रहें।