द्वाराहाट: पीएम विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में जनजाति गौरव पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजन के दसवें दिन 25 नवंबर 2024 को छात्रों ने जनजाति समुदाय के निवास स्थलों का दौरा किया। भोटिया एवं शौका जनजाति के सदस्यों के प्रत्यक्ष संपर्क द्वारा छात्रों को उनके खान-पान, रहन-सहन, जीवन शैली, निवास स्थलों, वेशभूषा, परिधान एवं आभूषण, रीति रिवाज, त्योहारों एवं परंपरा तथा आजीविका के साधनों को निकट से जानने का अवसर प्राप्त हुआ।
छात्राओं ने जनजाति के ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन प्रवास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। जनजाति के सदस्यों कुंती देवी खंपा एवं सूरज खंपा द्वारा छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी जिज्ञासा का समाधान किया गया।
प्रधानाचार्य सोनिका नेगी द्वारा छात्राओं को बताया गया की जनजाति समुदाय किस प्रकार अपनी कर्मठता एवं जिजीविषा से प्रतिकूल भौगोलिक एवं मौसमी परिस्थितियों को झेलते हुए भी उद्यमिता का जीवन यापन करते है। जनजाति समुदाय के गृह भ्रमण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सोनिका नेगी एवं मार्गदर्शक शिक्षिका किरण बिष्ट व चित्रा पांडे के साथ छात्रों बबीता स्नेहा, हिमानी, प्राची, तुलसी भूमिका आदि शामिल रहे।