Pauri News: राजकीय आदर्श कन्या जूनियर हाईस्कूल सल्डा, विकास खंड कोट में क्षेत्रीय जनता व विद्यालय परिवार सल्डा की और से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में 2 मार्च 2023 को माँ भारती के सच्चे सपूत पूर्व सैनिक व सामाजिक सरोकारों से जुडा़ बड़ा नाम स्वर्गीय योगेम्बर सिंह रावत यशु फौजी भाई को क्षेत्रीय जनता शिक्षकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, लक्ष्य कोचिंग इस्टूटिट, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीनगर जितेंद्र धीरवाण, सांसद प्रतिनिधि संजय बलुनी ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यो को याद किया।
इस मौके पर विधायक पोरी द्वारा उनकी धर्म पत्नी रजनी देवी, ताऊजी दयाल सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों को शाल व स्मृति चिन्ह् देकर यशु के कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों की आखें उस समय नम हो गई जब विद्यालय के बच्चों ने अपने सम्बोधन में उनके कार्य को याद करते हुए मार्मिक कविताएँ सुनाई।
जितेंद्र धीरवाण ने सेना में यशु फौजी के साथ बिताये पलों को याद करते हुए एक भाई व बेटे के रूप में उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े रहने का संकल्प उनके परिवार को दिया।
यशु रावत का जन्म 2 जून 1979 को ग्राम सल्डा में हुआ, प्रारंभिक शिक्षा व इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई उन्होंने अपने गाँव में की। तथा देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर उन्होंने 5 अप्रैल 1999 में भारतीय सेना गढ़वाल राइफल ज्वाइन की। वर्ष 2016 में सेना में माँ भारती की सेवा करने के बाद उन्होंने सामाजिक जीवन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके लिए भी उन्होंने अपने गांव को ही चुना, और उन्होंने गाँव के विकास के लिए हर सम्भव कोशिश की। गाँव के बेहतरी के लिए वो हमेशा खड़े रहे और विभिन्न मंचों पर गाँव के लिए सघर्ष करते नजर आए। इसी कड़ी में उन्होंने अपने गाँव के विद्यालय को माध्यम बनाया और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में अपनी उपस्थिति देकर बच्चों की हौसला की। कोई ऐसा कार्य नहीं जिसमें यशु की भागीदारी न रही हो। गाँव में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा सभी मुद्दों पर वो हमेशा एक फौजी की तरह लडते रहे और समाधान की और बढते गये।
उन्होंने विधिक सेवा में जुडते हुए गावों के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया। जिला न्यायालय के विभिन्न विधिक शिवरो का आयोजन उन्होंने विकास खंड कोट में कराया। स्वच्छता अभियान से जुडते हुए हुए उन्होंने इस मुहिम में अपने क्षेत्र में जन जन को जागरूक किया। शराब के लिए उनका आंदोलन हमेशा यादों में रहेगा। पौड़ी जिले में विदेशी खिलाड़ियों को बुलाकर अपने युवाओं को मैराथन दौड़ करवाने की उनकी मुहिम भी आज सभी को याद है। उनके ही प्रयास से आज सल्डा में एक खेल मैदान निर्माण की ओर अग्रसर है। कोविड के दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए अपने सेना के जज्बे को बनाये रखते हुए आमजन की सेवा में अपना सम्पूर्ण समय व्यतीत किया। जिसकी कीमत उन्होंने 8 मई 2021 को अपनी जान देकर चुकायी।
ऐसे शख्स को जब श्रद्धांजलि दी गई तो सबकी आखें नम थी। आयोजन में क्षेत्रीय जनता के साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने पेंटिंग व निबन्ध के माध्यम से भी याद किया। आयोजक संयोजक रोशन डोगरा ने अपने सम्बोधन में उन्हें भारत माँ का सच्चा सपूत बताया और विद्यालय को आर्दश विद्यालय बनाने में उनकी भूमिका को याद किया।
इस आयोजन की अध्यक्षता सुभाष रावत व संचालन पूर्व संकुल समन्वयक बालमणा महेश गिरि ने किया। आयोजन में भारती लाल, भजन सिंह कठैत, गौरव, भुपेन्द्र रावत, यशवंती राणा, दुर्गावती शाह, राकेश मोहन, सुषमा रावत, अंजना, आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।