महान लोक गायक हीरा सिंह राणा की 78वीं जयंती पर कुर्माचल भवन देहरादून में श्रधांजलि कार्यक्रम

देहरादून : उत्तराखंड की लोक संस्कृति के पुरोद्धा, पहाड़ी लोक संगीत की शान माने जाने वाले स्वर सम्राट स्व. हीरा सिंह राणा की 78वीं जयंती पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए कुर्माचल परिषद ने उन्हें कुर्माचल भवन देहरादून में भावपूर्ण श्रधांजलि दी। 𝟏𝟔 सितंबर 𝟏𝟗𝟒𝟐 को मानिला डंढ़ोली जिला अल्मोड़ा में जन्मे स्व. राणा जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने बताया कि श्रीमती मीना पांडे की पुस्तक “नराई” के शब्द याद आ रहे हैं “जब तुम कुछ गुनगुनाते हो हरदा, तुम्हारे गहरे रंग के चेहरे को आधा ढांपती अर्ध चंद्राकार दाड़ी, खेतों पर बीजों के लिए कोख जुटाते फावड़े सी दिखाई देती है और दुबली पतली देह पर झूलता मटमैला खादी का कुर्ता”…….इन शब्दों से राणा जी को श्रधांजली देते हुए आज का जन्मदिवस कार्यक्रम शुरू हुआ। राणा जी के प्रति अपना प्रेम, स्नेह, आदर को समर्पित करने हेतु प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। सर्वप्रथम प्रसिद्ध रंगकर्मी लोकगायक गिरीश सनवाल पहाड़ी द्वारा “आहा रे जवाना, ओ हो रे जवाना” गीत प्रस्तुत किया गया। उनके बाद कुर्मांचल सांस्कृतिक सचिव डॉ. हरीश चन्द्र साह द्वारा “सौमनो की चोरा” गीत, मीना बिष्ट ने “हिट भुला चनिया रानीखेत जानू, देश खातिर भर्ती है जानु”, शकुंतला रमोला ने रंगीली बिंदी घाघर काई, एचएनएन चैनल के मैनेजिंग एडिटर अजय ढौढ़ियाल जिनका राणा जी से पुत्र पिता जैसा करीबी रिश्ता रहा है, द्वारा जनगीत “लश्क कमर बाँधा हिम्मत का साथा, आजकल है रे ज्वाना, के भलो मान्यो छ हो, आ लिली बाकरी लिली, मेरी मानिला डानी,’  स्वर्गतारा जुनेलि राता कई गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। सौरभ मैठाणी द्वारा जै मैय्या दुर्गा भवानी, लीला बिष्ट द्वारा शिव हरि कैलाशा तेरो डमरू बाजो, हरीश सनवाल द्वारा संस्मरण के साथ राणा जी द्वारा रचित “स्वतंत्रता संग्राम मे उतराखंड का योगदान” से शहीदों नमन छै तुम सबहै नमन छै, सुंदर काफ्लिया, सचिन मैथानी, सत्यम सनवाल, द्वारा आदि कई प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक सचिव बबिता साह लोहनी ने बताया कि कोरोना की वजह से आज का कार्यक्रम छोटा रखा गया परंतु राणा जी को आज दिल से याद किया गया। पूरा कुर्मांचल भवन राणा जी के गीतों से गूँज उठा, आने वाले साल मे राणा जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम मे कर्नल राजेंद्र सिंह धामी, कुंवर सिंह, वंदना सनवाल, गगन वर्मा, प्रताप सिंह बिष्ट, धीरज बिष्ट, नितिन सेमवाल आदि उपस्थित रहे।