Tribute-to-Kargil-martyrs

पौड़ी : कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज पूरे पौड़ी जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिला मुख्यालय पौड़ी के एजेंसी चैक स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीद सैनिकों की याद में शौर्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु खुराना ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जबकि नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, कर्नल जे.के. घोष, कर्नल के.सी. बहुखण्डी, अपर जिलाधिकारी डा. एस.के. बरनवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं जनपद के लैंसडौन एवं कोटद्वार में भी कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया।kragil-martyrs

इस मौके पर कारगिल शहीदों की शाहदत को याद करते हुए मुख्य अतिथि सीडीओ हिमांशु खुराना ने कहा कि कारगिल में पौड़ी जिले के 17 सैनिक शहीद हुए थे। लेकिन वर्तमान समय में 13 वीर शहीद सैनिकों के नाम ही यहां दर्ज है। जिनमे से 10 लैंसडौन और 3 पौड़ी क्षेत्र के शामिल हैं। जबकि 4 वीर शहीदों के परिजन अन्य क्षेत्रों में शिफ्ट होने के चलते उनके नाम वहीं दर्ज हैं।kragil-martyrs

कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी एसएस राणा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करण सिह रावत, सीओ पुलिस वंदना वर्मा, सहायक सैनिक कलल्याण अधिकारी एम.एस. बिष्ट, पूर्व सैनिक ना.सू. ओपी काला, महिपत सिह रमोला, पुरातत्व विभाग से प्रेमचन्द ध्यानी, सा.सेवी सुमन लता ध्यानी, संगीता डोभाल, सहित अन्य गणमान्य ने कारगिल वीर शहीद सैनिकों के स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित तथा जनपद के वीर शहीद सैनिकों के चित्र पर फूलमाला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित श्रद्धांजलि दी।