candle-march

कल्जीखाल : लद्दाख की गलवान घाटी में चीन सैनिकों द्वारा हमारे देश के निहत्थे सैनिकों पर धोखे से की गई कायराना हरकत के चलते पूरे देशवासियों में आक्रोश है। लोग देश में बिक रहे चाइनीज सामानों का जमकर विरोध कर रहे हैं। चीन का विरोध गढ़वाल के गांवो में भी देखने को मिला है। शुक्रवार को पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल बाजार में युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन समिति के नेतृत्व में चीनी सरकार का विरोध करते हुए, देश के वीर शहीदों को कैंडल मार्च निकाल कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही युवाओ ने देश में बिक रहे चीनी समान का जोरदार विरोध करते हुए चाइना का समान न खरीदने का संकल्प लिया।

Tributes paid to martyred soldiers

कैंडल मार्च में युवा संगठन समिति घण्डियाल के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौडी परिसर के पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अरविंद नैथानी, पूर्व छात्र संघ सचिव राजेश भण्डारी, कांग्रेश के आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन रावत, पूर्व सैनिक संगठन के सजंय रावत, प्रमुख समाजसेवी जगमोहन डांगी, पूर्व सैनिक सन्तोष नैथानी,  दिवाकर नैथानी, अभिषेक रावत, अंकित रावत आदि मौजूद थे। इससे पहले कल कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत के गांव टँगरोली में छात्र संघ उपाध्यक्ष विमल कुमार के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रधांजलि दी गई। कैंडल मार्च के दौरान सोशल डिस्टसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।

जगमोहन डांगी