Truck fell into deep gorge on Dhumkot-Bhaun road, driver injured

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर आज सुबह करीब 8 बजे एक डंफर (ट्रक) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है। हादसे के वक्त ट्रक में सिर्फ चालक ही मौजूद था, जिसे हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। घायल चालक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में भर्ती किया गया है।

आज सुबह थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई कि धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर एक डम्फर प्रातः 8 बजे खाई में गिर गया है। हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया।

पुलिस ने बताया कि उक्त वाहन जिस मार्ग पर जा रहा था उस मार्ग पर पुस्ता मिट्टी का बना था जि कमजोर होने के कारण टूट गया। जिस कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उक्त में वाहन चालक एवं भवन सामग्री थी। वाहन चालक को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा, धुमाकोट भेजा गया। घायल चालक का नाम हरिओम है, जो इंद्रानगर खताड़ी रामनगर जनपद अल्मोड़ा का रहने वाला है।