देहरादून: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर खनन सामग्री से लदे एक ट्रक ने टोल पर खड़े वाहनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार डंपर और टोल प्लाजा पर स्थित एक पोल के बीच बुरी तरह पिचक गई। जबकि दो अन्य कार डंपर के नीचे दब गयी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मशीन से कटिंग कर वाहनों को डंपर के नीचे से निकाला। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कि उसके अंदर सवार दो लोगों के शवों को कटर के द्वारा कार को काटकर बाहर निकाला जा सका। हादसे में पंकज कुमार और रतनमणि की मौत हो गई। ये दोनों लोग नथनपुर जोगीवाला के बताए जा रहे हैं। ये लोग टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे। वहीं घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है।