Bike rider swept away in drain: इन दिनों उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि इन दिनों नदी-नालों से दूर रहे। लेकिन कुछ लोग पुलिस-प्रशासन की इन अपीलों को अनसुना कर उफनते नालों को पैदल और वाहनों से पार कर रहे है। जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में हुआ। दुस्साहस का परिचय देने वाले दो बाइक सवारों ने उफनते बेलगढ नाले को पार करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों बाइक सवार नाले के तेज बहाव में बहने लगे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
दरसल हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर बेलगड़ के पास बरसाती नाला भारी बारिश के कारण उफान पर आ गया था। उफनते नाले को देखकर लोगों की उसे पार करने की हिम्मत नहीं हुई और लोग पानी के नीचे उतरने का इंतजार करने लगे। लेकिन इसीबीच दो अलग-अलग बाइक सवारों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बाइक को नाले से पार करने का प्रयास किया। लेकिन उनकी बाइक पानी के तेज बहाव में बह निकली। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल हस्तक्षेप कर दोनो बाइक सवारों को बचाते हुए सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील भी की जा रही है कि लोग बरसात में अनावश्यक बाहर न निकले। नदी नाले और बरसाती रपटों में जलस्तर कम हो तभी उसे पार करें।
देहरादून में नदी में बही 17 साल की किशोरी
राजधानी देहरादून में भारी से बुरा हाल है। भारी बारिश के चलते रिस्पना पुल के समीप मुख्य सड़क पर भारी मात्रा में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अजबपुर फ्लाईओवर पर बने अंडरपास में पानी भर गया। इसी बीच देहरादून से बुरी खबर सामने आई है। देहरादून की लालपुल नदी में एक किशोरी बह गई। सोमवार को सत्तोवाली घाटी की रहने वाली 17 वर्षीय फ़िज़ा घर के बाहर बारिश में नहा रही थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को ढूढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
SDRF से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को लालपुल, पटेल नगर के पास एक युवती नदी के तेज बहाव में बह गई है। सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। SDRF टीम द्वारा लाल पुल से लेकर भारूवाला, मोथरोवाला से लेकर दुधली तक सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु युवती का कुछ पता नही चल पाया। कल प्रातः पुनः सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।