ऋषिकेश : गुरुवार सुबह चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर साबली गांव के पास दो बसों की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चंबा व बौराड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सुबह करीब साढ़े 9.30 बजे चंबा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर साबली गांव के पास चंबा से ऋषिकेश जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस और ऋषिकेश से चंबा आ रही प्राईवेट बस की आपस भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में करीब 12 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंबा व जिला चिकित्सालय बौराड़ी भर्ती कराया गया।