उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सुबह चंबा-नई टिहरी रोड़ पर टीसीआर के पास दो बसों की आमने सामने की भिडंत हो गई। दोनों बसों की भिड़ंत होते ही बस में बैठे कई लोग अपनी सीट से नीचे गिर गए। इस हादसे में दोनों बसों के ड्राइवर चोटिल सहित आगे बैठी कई सवारियों को चोटें आई हैं। हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं है। .
हादसे में घायल 6 लोगों को 108 की मदद से जिला अस्पताल बौराड़ी में उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल इस दुर्घटना मे घायल हुये लोगो को सामान्य चोट बताई गई है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है।
बताया जा रहा है कि नई टिहरी से ऋषिकेश जाने वाली बस और चंबा से टिहरी आने वाली बस की टीसीआर होटल के समीप आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।