Atal Tinkering

Srinagar news: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में नीति आयोग द्वारा संचालित की जा रही अटल टिंकरिंग लैब में विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन लता पवार, दिल्ली से आए रोबोटिक के मैनेजर मनीष गौतम, बीडीएम नेहा चौहान, प्रोजेक्ट हेड मिताली चंदेक, R&D हेड पंकज एवं टेक्निकल सपोर्ट दीपक द्वारा 10 मई एवं 11 मई को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यालय की छात्राओं एवं विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों को ATL, AIM के मुख्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया। R&D हेड पंकज द्वारा छात्र वैज्ञानिकों को ड्रोन, 3D प्रिंटर और AURDINO UNO, विभिन्न प्रकार के सेंसर, रोबोट एवं ट्रैफिक लाइट आदि को प्रयोग कर उपकरण बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमनलता पवार द्वारा छात्राओं को मैनेजर द्वारा दी गये प्रशिक्षण के आधार पर जीवन को सरल बनाने, स्वरोजगार की भावना से नवाचार करने एवं रोचक पूर्ण तरह विज्ञान को समझकर सीखने संबंधी बातें बताई गई। तथा छात्राओं को इस बहुउद्देशीय प्रयोगशाला का प्रयोग करने हेतु कहा गया।

कार्यशाला में एनटीएसई नई टिहरी, जीआईसी धद्दी घंडियाल, जीआईसी पौड़ी, रुद्रप्रयाग के छात्रों एवं ATL प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय की वरिष्ट प्रवक्ता मीना गैरोला, एटीएल प्रभारी सुमनलता रावत एवं समस्त शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे। कार्यशाला में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।