health units operating on PPP mode

पौड़ी: लोक निजी सहभागिता (पीपीडी) मॉडल पर संचालित स्वास्थ्य इकाइयों हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों/हितधारको के मध्य दो दिवसीय समन्वय कार्यशाला आयोजन में प्रथम दिवस पर संजय सैनी कंसललेंट हैल्थ सिष्टम डेवलपमेंट उत्तराखंड ने आशाओं एवं जनप्रतिनिधियों को पीपीपी मोड़ पर संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता की अपेक्षा की गई। उन्होने कहा कि हमारा लक्ष्य गांव-गांव तक मोबाइल बैन से भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने का भी है।

आशाएं भी स्वास्थ्य क्षेत्र में गांव में बेहतर सेवाएं दे रही हैं। साथ ही मरीजों को समय पर अस्पताल परीक्षण के लिए सलाह देती है। स्वास्थ्य क्षेत्र नेशनल प्रोग्राम को गांव-गांव तक पहुंचा रही हैं। इस अवसर महंत इन्द्रेश अस्पताल (घंडियाल) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेन्द्र कुमार, डॉक्टर प्रियंका यादव, डॉक्टर आभा नैथानी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के क्षेत्र अधिकारी राकेश रावत, उपप्रधान घण्डियाल संजय रावत सहित क्षेत्र की सभी चार दर्जन आशाओ ने प्रतिभाग किया। आज होगी ग्राम प्रधानों के साथ होगी कार्यशाला।