Symbolic Image

पौड़ी: नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी की ओर से पाबौ के खुड्डेश्वर खेल मैदान में पाबौ विकासखण्ड की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न युवा मण्डलों की महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। आयोजन में बॉलीबाल, कबड्डी ,खो-खो तथा रिले रेस प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें पाबौ, सिमखेत, कोटा ढ़िक्वाली, विष्णुनगर, कोटली छानी आदि टीमों ने प्रतिभाग किया।

खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में पुरुष वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता में नेहरू युवा मण्डल सिमखेत ने युवा मण्डल ढ़िक्वाली को हराकर खिताब अपने नाम किया। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल विष्णुनगर ने 10 अंको से युवा मण्डल सिमखेत को हराया। वहीँ महिला वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में युवा मण्डल सिमखेत विजेता तथा युवा मण्डल कोटा उपविजेता रही। साथ ही रिले रेस प्रतियोगिता में हिमांशी, अंजली, आकांक्षा, निवेदिता ने जीत अपने नाम दर्ज की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि थाना पाबौ के चैकी प्रभारी नवीन पुरोहित द्वारा विजेता टामों को मैडल, स्मृति चिह्न तथा प्रमाण-पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए आवश्यक है। खेल प्रतियोगिताओं में रैफरी की भूमिका में राकेश कठैत रहे। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनावों में मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलवाई गयी साथ ही युवाओं को वोटर कार्ड बनाने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन रा.यु. स्वयंसेवी पाबौ आशीष कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर बारू दत्त शर्मा हेड कांस्टेबल, ज्योति, कोमल गुसांई, पुष्कर रावत, श्रुति आदित्य, साहिल, हिमांशी आदि उपस्थित रहे।