Inspire Award Contest

पौड़ी: पौड़ी जनपद की दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता आज राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी नगर में प्रारंभ हुई। जिसमें पहले दिन आठ विकास खण्डों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर नवाचार पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड से संबंधित समस्याओं पर नवाचार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रेरणा से ही किसी समस्या का समाधान होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए भविष्य में नए भारत के सपने को लेकर अपनी योजनाओं का निर्माण कर रहे हैं। हमारी सरकार का उद्देश्य नई वैज्ञानिक खोज के लिए बच्चों को प्रेरित करना है।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मास्टर आदर्श ने बच्चों को विज्ञान के छोटे छोटे अविष्कारों को करने का आवाहन किया। पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन भी किया गया। इंटर कॉलेज ढामकेश्वर के छात्र किशन चंद्र और उनके मार्गदर्शक शिक्षक आशीष रावत ने भी अपने नवाचार की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। किशन चंद्र कक्षा 8 इंटर कॉलेज ढामकेश्वर खिर्सू पौड़ी गढ़वाल जो कि विगत वर्ष 2023 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उनका माडल विट एंड ग्रास कटर मशीन अब मई 2024 मे जापान में प्रदर्शित किया जाएगा। गाँव श्रीकोट गढसारी खिर्सू के मनोज कुमार व लक्ष्मी देवी की बड़ी संतान हैं, पिता मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं, मुख्य अतिथि ने उनके मार्गदर्शक गुरुजी आशीष रावत एवं छात्र की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

आज प्रथम दिवस मे एकेश्वर, जयहरीखाल, कल्जीखाल, खिर्सू, कोट, पावौ, पौड़ी व पोखडा के 91 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। जिनका निर्णायको के द्वारा मूल्यांकन किया गया। द्वितीय दिवस में भी सात विकासखण्डों के छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन एवं मूल्यांकन होगा और उसके बाद 10% शीर्ष प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा।

निर्णायक मंडल दीप्ति जगोडी (एनआईएफ) नेशनल इंन्वोसन फाउंडेशन, देहरादून, नवेन्द्र नेगी व महेन्द्र सिंह रौथाण, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड़, देवेंद्र सिंह रावत जिला समन्यक इंसपायर अवार्ड रहे।