kanda-mela

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अंतर्गत रावतस्यूं पट्टी के कांडा देहलचौरी के मंजुघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मंजीन कांडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन मंगलवार को श्रधालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। स्थानीय गाँव के लोगों द्वारा मेले के दूसरे दिन मंजुघोषेश्वर महादेव मंदिर में 12 निशान चढ़ाये गए। मेले के पहले दिन सोमवार को मंदिर में 30 निशान चढ़ाए गए। इस तरह श्रधालुओं द्वारा दोनों दिन कुलमिलाकर 42 निशान चढ़ाये गए।

मंगलवार को बड़ी संख्या में मनौतियां लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंजुघोषेश्वर महादेव व माता भगवती से क्षेत्र की सुख-समृद्ध की कामना की। उल्लेखनीय है कि मंजुघोषेश्वर मंजीन कांडा मेला समिति की ओर से  प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय कांडा मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। पूरे गढ़वाल में पशुबलि के लिए प्रसिद्ध रहे इस मंदिर स्थल पर अब बलिप्रथा खत्म हो खत्म हो चुकी है। अब यहां श्रीफल, फूल, प्रसाद व निशान चढ़ाकर श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं।kanda-mela

किदवंती है कि कामदाह पर्वत पर माता चन्द्रबदनी की छोटी बहिन मंजुमति तपस्या में लीन थी जिसे दो राक्षको द्वारा भंग करने की कोशिश की गई। जिस पर शिवजी ने मां काली का आह्वान कर मंजुमति के रूप में उनका वध किया। मंदिर में लगने वाले मेले में भक्तगण भक्तियमय देवधुनो पर थिरकते हुए देवी पर ध्वजारूपी निशान चड़ाकर लौट जाते है। पूरा मन्दिर प्रागण का माहौल भक्तिमय हो जाता है। स्थानीय गांवों के देश विदेश में रह रहे से प्रवासी लोग इन दिनों बड़ी संख्या में मेला देखने के लिए गांव आते है। वही इस मेले में दिशा-ध्याणी भी अपने मायके पहुचती है। आज उफलड़ा, झिरकोटी, कांडा, बड़ाकांडा, सापला, ख़्वाडधार, पाली, कण्डार, बेंनकडी, मंजकोट, आदि गांवों के निशान ढोल नगाड़ों के साथ माँ की जय जयकार करते हुए मंजुघोषश्वर महादेव मंदिर पहुचे। वही स्थानीय मेलार्थियों ने मेले में जमकर खरीदारी भी की। कांडा मेला समिति के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद भट्ट ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं मेले को शांति पूर्वक सम्पन कराने के लिए पुलिस प्रशासन एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेम लाल, वेद प्रकाश भट्ट सहित समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी

यह भी पढ़ें:

कांडा मेले में पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, मंदिर में चढ़े 18 निशान