कलजीखाल ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय खंड विकास स्तरीय क्षमता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दूसरे दिन का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा द्वारा किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण सामाजिक संस्था जन चेतना केंद्र द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में महिलाओं और बालक बालिकाओं की बाल सभा और महिला सभा गठित होनी है। मास्टर ट्रेनर रामपाल बिष्ट, सुरेश बलोदी, अंजना बिष्ट एवं शुभम बिष्ट ने अलग अलग सत्रों में महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों को ग्राम सभा में बाल सभा एवं महिला सभा का गठन, उद्देश्य एवं उनके द्वारा अपनी बैठकों का आयोजन कर अपनी समस्याओं एवं जरूरतों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने एवं ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में पंचायत राज में महिलाओं एवं बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने से मानव विकास के सभी सूचकों जैसे कि 100 % संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का उपचार, जन्म पंजीकरण, आंगनवाड़ी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का उपयोग, सभी बच्चों का विद्यालयों में नामांकन, काम से कम 12 वीं तक शिक्षा पूर्ण करने, बच्चों और महिलाओं की यौन अपराधों से सुरक्षा, फिजिकल फिटनेस, स्वच्छता, मासिक धर्म महिला सभा, स्वच्छ जल जैसे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर ग्राम विकास योजना में सम्मिलित कर उन पर क्रियान्वयन करने की जरूरत पर बल दिया।