pokhal-drgree-college

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल मे बृहस्पतिवार को दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो॰ सविता गैरोला द्वारा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में छात्र-छात्राओ द्वारा मार्च पास किया गया। जिसके बाद पूर्व महाविद्यालय की स्पोटर्स चैंपियन दीक्षा ने मशाल लेकर महाविद्यालय के खेल मैदान का चक्कर लगाया। तत्पश्चात क्रीडा प्रभारी मीनाक्षी वर्मा द्वारा प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओ को क्रीडा शपथ दिलायी गई। आज महाविद्यालय में कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, चक्का फेंक, 100, 200, 400 एंव 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला कबड्डी वर्ग मे दीक्षा की टीम, जबकि पुरूष कबड्डी वर्ग मे सुरेश की टीम विजेता रही। खो-खो महिला वर्ग मे सृष्टि की टीम विजेता  रही।

pokhal-drgree-college

गोला फेंक मे अजय चन्द प्रथम, अजय कुमार द्वितीय तथा अरविंद राणा तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक महिला वर्ग मे दीक्षा प्रथम, नीलम द्वितीय तथा पूनम तृतीय स्थान पर रही। एथलेटिक्स मे 100 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में मोहित सिंह प्रथम, नवीन द्वितीय तथा अरविंद राणा तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड (महिला वर्ग) मे आरती रिंगोला प्रथम, स्मिता द्वितीय तथा कुसुमलता व दीक्षा तृतीय रही. 200 मीटर दौड़ (पुरूष वर्ग) में मुकेश प्रथम, मोहित सिंह द्वितीय व नवीन तृतीय रहे. 200 मीटर दौड (महिला वर्ग) मे नीलम रावत प्रथम, संजना द्वितीय तथा नीलम तृतीय रहे. 400 दौड़ (पुरूष वर्ग) मे मुकेश प्रथम, सुरेश द्वितीय तथा मोहित सिंह तृतीय रहे. 400 मीटर दौड (महिला वर्ग मे नीलम रावत प्रथम, रंजना द्वितीय तथा संजना तृतीय रही. जबकि 800 मीटर दौड़ के (पुरूष वर्ग) सुरेश सिंह द्वितीय अरविंद सिंह तृतीय मोहित सिंह रहे चक्का फेंक  पुरूष वर्ग  मे प्रथम अजय चन्द द्वितीय सुरेश सिंह तृतीय अरविंद राणा रहे। चक्का फेंक  महिला  वर्ग मे प्रथम दीक्षा द्वितीय पूनम तथा नीलम तृतीय रही। महाविद्यालय मे क्रीडा परिषद के संयोजक डॉ. मीनाक्षी वर्मा, सदस्य डॉ. दिनेश नेगी तथा डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि ये प्रतियोगितायें विश्वविद्यालय मे होने वाली प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग कराने तथा जीतने हेतु अपनी टीम बनाने के उद्देश्य से करवायी गई. इस अवसर पर महाविद्यालय  के प्राध्यापक, डॉ. एसपी भट्ट, डॉ. बी॰आर भद्री एवं डॉ. अरुंधति शाह व अन्य कर्मचारियों तथा महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं ने   उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।