tirath-singh-rawat

कल्जीखाल: कल्जीखाल विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में चल रहे दो दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का द्वित्तीय सोपान जांच परी़क्षा शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया है। समापन समारोह में छात्रो के बीच पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने विद्यालय में भवन सम्बंधी समस्याओं का निस्तारण का भरोषा दिलाया।

सांसद बनने के बाद पहली बार अपने गृह ब्लॉक कल्जीखाल में अभिनंदन समारोह में जाते समय अल्प समय निकालकर स्काउट गाइड के समापन समारोह में पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पृथक राज्य बनने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री रहते हुए उनके ही द्वारा राइका पुरियाडांग विद्यालय का उच्चीकरण करवाया गया था।tirath-singh-rawat

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगीं, खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद, समाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी, अशोक रावत, स्काउड गाइड जॉच  परीक्षा सोपान के मुख्य सयोंजक प्रधानाचार्य विजेन्द्र रावत, राकेश भारती, उमेशपाल, राधा देवी, पीटीए एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत, कैप्टन (से.नि.) नरेन्द्र सिंह नेगीं, कार्यक्रम का संचालन बालम सिंह राणा ने किया। बता दें कि इस स्काउड गाइड जांच परीक्षा में 27 विद्यालयों ने प्रतिभाग करना था लेकिन मात्र 7 विद्यालय इसमे छात्रो को प्रतिभाग कर सके. खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद ने शिक्षकों की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को कारण बताओ जारी करने की बात कही है। सासंद के साथ विद्यालय में क्षेत्र विधायक भी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने गृह ब्लॉक कल्जीखाल के सभागार में पहुचे गढ़वाल सांसद

puriyadang-inter-college

लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने गृह ब्लॉक कल्जीखाल के सभागार में पहुचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पार्टी कार्यकर्ताओ ने एवं स्थानीय जनता ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया।

tirath-singh-rawat-kaljikhal

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, मण्डल अध्यक्ष कल्जीखाल अनिल नेगीं के अलावा पूर्व सभी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने लोगो एवम कार्यकर्तों की समस्यायों को बारीकी से सुना तथा क्षेत्र की लाम्बित पड़ी पेयजल योजना, सड़क सम्बंधी मामलों को गम्भीरता पूर्वक लिया। क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली एवं मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगीं ने अंग वस्त्र भी भेंट किए मंच संचालन जय माता जी ने किया।