पौड़ी गढ़वाल: विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घंडियाल में रविवार को सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (S.N.I.D) के अवसर पर पोलियो दिवस मनाया गया। इस दौरान सीएचसी घंडियाल सहित ब्लॉक के 33 सब-सेंटर्स पर कुल 804 बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई गईं।

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया गया। सीएचसी घंडियाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू रावत एवं ग्राम प्रधान अनीता देवी ने संयुक्त रूप से किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशों पर अधिकार मित्र पीएलवी जगमोहन डांगी, ग्रामीण सज्जन सिंह नेगी सहित अन्य ने भी पोलियो अभियान में सहयोग करते हुए अभिभावकों को जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोलियो मुक्त भारत के लक्ष्य को बनाए रखने के लिए हर बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स पिलाना आवश्यक है।

इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ आशीष गुसाई सहित अस्पताल के समस्त कर्मचारियों एवं पोलियो ड्रॉप्स पीने वाले बच्चों एवं अभिभावकों सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। उन्होंने सभी से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो की दो बूंदों से वंचित न रहे। संचालन सेंटर इंचार्ज सुमन कुमार ने किया।

जगमोहन डांगी