Srinagar News: उत्तराखंड में युवाओं को नशे की लत ने बुरी तरह से जकड लिया है। नशे के आदी हो चुके युवक अब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी तक की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला श्रीनगर गढ़वाल का है। यहाँ नशे के आदी हो चुके कीर्तिनगर के दो युवकों ने अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले मुनि की रेती से ढाई लाख की रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी की और उसे मात्र आठ हजार रुपये में बेच दिया। उसके कुछ दिन बाद इन्ही दोनों ने श्रीनगर पराग डेरी से एक अन्य बुलेट को चोरी कर ली और उसे भी औने-पौने दामों में बेचने की फिराक में थे। परन्तु इससे पहले ही श्रीनगर पुलिस ने दोनों युवकों को बुलेट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
श्रीनगर कोतवाली द्वारा मिली जानकारी के मुताबकि कि श्रीनगर पराग डेरी निवासी एक व्यक्ति द्वारा 5 नवंबर को कोतवाली श्रीनगर में अपनी बुलेट मोटर साईकिल (UK07 DN 0049) की घर के पास से चोरी की लिखित शिकायत दी गयी। जिस पर कोतवाली श्रीनगर द्वारा अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र में सभी सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व सुरागरसी-पतारसी करते हुए 24 घण्टे के अन्दर ही अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू व शुभम को कीर्तिनगर पुल श्रीनगर के पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पराग डेरी से रॉयल एनफील्ड बुलेट चुरायी। जिसे वे बेचने के लिए देहरादून ले गए लेकिन उन्हें वहां कोई खरीददार नहीं मिला जिसके बाद वे पुनः बुलेट की पूरी पहचान को बदलकर श्रीनगर पहुंच गए। यहां श्रीनगर पुलिस ने दोनों युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। युवकों ने यह भी बताया कि इससे पहले भी बीते 28 अक्तूबर के आस पास वे मुनि की रेती थाना क्षेत्र से करीब ढाई लाख रुपये कीमत की रॉयल एनफील्ड बुलेट उठा ले गये थे। जिसे उन्होंने देहरादून में मोटर मैकेनिक को मात्र आठ हजार रूपए में बेच दिया। इस रकम को उन्होंने अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने में उडा दिया।
आरोपी युवकों की पहचान सुनील उर्फ सोनू, शुभम रतूडी कीर्तिनगर के रूप में हुई है। श्रीनगर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के है जो पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में एसएसआई लोकेन्द्र बहुगुणा, एएसआई शशि भूषण, संजय पुण्डीर, संदीप चैहान, मुकेश आर्या, शशिकांत, आशीष, हरीश आदि थे।