Chamoli Tragedy: उत्तराखंड के चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में हुई 16 लोगों की मौत मामले में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का संचालन कर रही सुपरवाइजर ज्वाइंट वेंचर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एसटीपी के संचालन और रखरखाव करने वाले गोपेश्वर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल को भी निलंबित कर दिया है, जबकि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के प्रभारी अवर अभियंता कुंदन सिंह रावत पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने एसटीपी का संचालन और रखरखाव करने वाली कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपेश्वर जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता हरदेव लाल को भी निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया कि पहली नजर में हरदेव लाल की ओर से विभागीय कार्यों और दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करना पाया गया। ऐसे में लापरवाही बरते जाने के चलते हरदेव लाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार को चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के एसटीपी में करंट फैलने से हुए दर्दनाक हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 11 लोग झुलस गए थे। जिसमें से छह को एम्स ऋषिकेश और पांच को गोपेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के बाकी सभी पांचों घायलों को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। ताकि घायलों को मानसिक दबाव से बचाने के साथ ही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच की जा सके।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

सीएम पुष्कर  सिंह धामी गुरुवार को चमोली में हुए करंट हादसे में झुलसे पीड़ितों से मिलने गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान पुलिस गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और वहीं, धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूरी और विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ता फिर से जिला अस्पताल गेट पर धरना स्थल चले गए। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए।

मुख्य सचिव ने दिए सभी कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की जांच के निर्देश

चमोली में हुए हादसे के बाद गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ। एस।एस। संधु ने सभी विभागों में विद्युत आपूर्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को समस्त परियोजनाओं, आस्थानों व शासकीय कार्यालयों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के मानकों का परीक्षण कराए जाने के लिए कहा है।