Two scooty thieves caught in Pauri, stolen vehicles also recovered

Pauri News: पौड़ी शहर में स्कूटी चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आये हैं। पुलिस ने दो स्कूटी चोरी के मामलों में एक युवक और एक विधि विवादित किशोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों चोरों से स्कूटियों को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाल पौड़ी गोविंद सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को आंबेडकर छात्रावास कोटद्वार रोड पौड़ी निवासी प्रर्मिला देवी पत्नी आलोक ने तहरीर दी कि आंबेडकर छात्रावास कोटद्वार रोड पर उनकी खडी स्कूटी को किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करते हुए उप निरीक्षक संध्या नेगी को जांच सौंपी गई। पुलिस टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान यूनियन बैंक न्यू विकास कोलोनी श्रीनगर रोड पौडी के पास एक युवक के कब्जे से स्कूटी बरामद की। स्कूटी चोर आरोपी तिमली रोड पौडी का रहने वाला हैं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

वहीं दूसरे मामले में थाना मोहल्ला निवासी रघुवीर सिंह चौहान ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनके घर के पास से उनकी स्कूटी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए जांच उपनिरीक्षक सिद्धार्थ सिंह को जांच सौंपी गई। जिसके बाद वाहन चैकिंग के दौरान सत्याखाल रोड से एक विधिविवादित किशोर के कब्जे से उक्त स्कूटी बरामद की गई। जिस पर विधिविवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। दोनो के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल दिनेश नेगी, दलीप सिंह, गोपाल, कांस्टेबल अनिल बिजल्वाण आदि शामिल थे।