Rifleman Vikram Singh Negi

COUNTER TERRORIST OPERATION IN MENDHAR : कश्मीर घाटी से एक बार फिर बेहद दुखद खबर आई है। पुंछ जिले के मेंढर में आतंकियों के साथ कल शाम से जारी मुठभेड़ में सेना के के जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ पुंछ के मेंढर सेक्टर में अभी भी जारी है, जहां सेना ने नरखास के जंगलों में तीन से चार आतंकियों को घेर रखा है।

रक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सेना द्वारा गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में नर खास वन के क्षेत्र में एक काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान हुई  भारी गोलीबारी में राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में दोनों ही जवान शहीद हो गए। अभियान अब भी जारी है। राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह ने अनुकरणीय साहस, भक्ति का परिचय दिया और कर्तव्य के अनुरूप सर्वोच्च बलिदान दिया। राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा इन बहादुरों का ऋणी रहेगा।

26 वर्षीय शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्र नगर तहसील के अंतर्गत ग्राम विमन गांव के रहने वाले थे। जबकि दूसरेदूसरे शहीद रायफलमैन योगंबर सिंह, (27 वर्ष), ग्राम-संकरी, तहसील-पोखरी, जिला चमोली गढ़वाल के रहने वाले थे।

इससे पहले सोमवार सुबह जिले की सुरनकोट तहसील के चमरेड़ जंगल में आतंकियों की ओर से घात लगा कर किए गए हमले में सेना की 16 आरआर का एक जेसीओ और चार जवान शहीद हो गए थे। उसके बाद पिछले 60 घंटे से सुरक्षाबल चमरेड़ से लेकर देहरागली में आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया गहरा शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड के दो जवानों के शहीद होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और योगंबर सिंह ने देश सेवा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने दोनों शहीद जवानों के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की कामना की है।