SAKURA Science Exchange Program

पौड़ी: इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत जापान के SAKURA साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए पौड़ी जिले के 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जापान सरकार द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित SAKURA साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नवंबर महीने में पौड़ी जिले के दो छात्र शैक्षिक भ्रमण में हिस्सा लेंगे। मुख्यशिक्षाधिकारी ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को संबंधित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में भेजने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के तहत राज्य के 7वीं, 8वीं व 9वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राएं नवंबर महीने में जापान में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि बीरोंखाल ब्लाक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भमरईखाल के धमेंद्र सिंह व पौड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पैडुल की छात्रा प्रिंसी इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में जापान जाएंगे। जहां छात्र-छात्राएं साइंस और टेक्नोलॉजी के कई गुर सीखेंगे।