श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय के बिड़ला परिसर स्थित हॉस्टल में मंगलवार (होली) की शांम दो छात्र गुटो में जमकर मारपीट हुई। बुधवार को हॉस्टल में रह रहे छात्र निष्केत डोभाल ने श्रीनगर कोतवाली में गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक होली के दिन हॉस्टल में रह रहे छात्र होली खेल रहे थे इतने में वहां बाहर से भी अन्य छात्र आकर होली खेलने लगे। इस बीच बाहर से आये एक छात्र के साथ हॉस्टल के छात्र की कहासुनी हो गई जो बाद में हाथापाई में बदल गई। हालाँकि उस समय बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया गया था और बाहर से आये छात्र वहां से चले गए थे। परन्तु बाहर से आया हुआ छात्र शाम को अपने अन्य साथियों के साथ फिर हॉस्टल पहुंचा और उन्होंने छात्रों के साथ जमकर मारपीट की तथा हॉस्टल में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंचे छात्रावास अधीक्षक व वार्डन के साथ भी आरोपी छात्रों ने अभद्रता की। जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा काट रहे छात्र वहां से भाग खडे हुए। बुधवार को हॉस्टल के छात्र निष्केत डोभाल ने बेस अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद चार युवको के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में मारपीट की शिकायत दी। पुलिस ने छात्र की तहरीर पर चार नामजद छात्रों सहित अन्य के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। छात्र डोभाल ने बताया है कि उसके हाथ और गर्दन में चोट आई है।