naitik dhyani missing from uttarakhand public school

Noida: शिक्षक दिवस के दिन नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल से दो बच्चों के रहस्यमय तरीके से लापता होने की खबर है। घटना के 24 घंटे बाद भी दोनों लापता छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रों के लापता होने से स्कूल में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढने वाले आठवीं कक्षा के छात्र नैतिक ध्यानी और आर्यन शिक्षक दिवस पर गुरुवार को स्कूल पहुंचे थे। दोनों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे। जब दोनों छात्र देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की। बाद में पुलिस को लापता होने की सूचना दी, जिससे हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दी गई। घटना के बाद गुरुवार की सुबह दोनों छात्रों के परिजन और जानकार सेक्टर 58 थाने पहुंचे। पुलिस से दोनों बच्चों का पता लगाने की मांग की है।

सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि छुट्टी के बाद दोनों छात्र गेट नंबर दो से निकलते दिखाई दे रहे हैं। थाना सेक्टर 58 में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बच्चों की तलाश के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं। स्थानीय लोगों से भी बच्चों के बारे में जानकारी देने की अपील की जा रही है। परिवार वालों ने गुहार लगाई है कि यदि किसी को बच्चों के बारे में कोई भी जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस या परिजनों से संपर्क करे।

लापता छात्र:

नैतिक ध्यानी उम्र (13 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र ध्यानी, मूल निवासी सीली, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड हाल पता खोडा कालोनी गाजियाबाद

अरयन कुमर (उम्र 13 वर्ष) पुत्र हरिष सिंह चोरसिया निवासी हाल पता आरसी 445 लाल मन्दिर सरस्वती विहार खोडा कालोनी

दोनों बच्चे सेक्टर 56 उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में कक्षा 8 में में पढ़ते हैं