मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2023: टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के अंतर्गत हिंसरियाखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाणा की दो छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। कक्षा चौथी की छात्रा अवनी राणा ने जनपद में दूसरा और वैष्णवी ने 16वां स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार कोटनाला व अभिभावकों ने दोनों छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए होने पर खुशी जाहिर की है। इसके लिए अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के प्रयासों की सराहना भी की। प्रधानाध्यापक कोटनाला ने बताया कि दोनों बालिकाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।