उत्तराखंड में प्रवक्ता और एलटी कैडर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। और अब सरकारी बेसिक स्कूलों के लिए भी करीब दो हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। प्रदेश के शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी पुष्टि की। शिक्षा सचिव ने बताया कि, बेसिक शिक्षकों की भर्ती दो चरण में की जाएगी। पहले चरण में वर्ष 2018 की विज्ञप्ति के तहत 500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी अनुमति हाल में हाईकोर्ट ने दी है। जबकि दूसरे चरण में करीब 1500 बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। शिक्षा निदेशालय से इन सभी पदों का ब्योरा मांग लिया गया है।