उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से कौड़ियाला-मुनिकीरेती के बीच गगां नदी में रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठाने के लिए अब केवल दो सप्ताह का समय बचा है। आगामी 30 जून को मानसून के चलते रिवर राफ्टिंग पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। ज्ञात हो कि ऋषिकेश के पास गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का सत्र प्रत्येक वर्ष अमूमन एक सितम्बर से लेकर 30 जून तक चलता है और मानसून काल में अत्यधिक वर्षा के कारण दो महीने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ रिवर राफ्टिंग बंद कर दी जाती है। अतः ऋषिकेश के कौड़ियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों के लिए अब केवल दो सप्ताह का समय शेष रह गया है। इसके बाद राफ्टरस को राफ्टिंग के लिए एक सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा। कौडिय़ाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन राफ्टिंग के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है। राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए यहां देश-विदेश से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। वैसे इस समय यहाँ राफ्टिंग का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों की भीड़ चरम है। इस कारण ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर कौडिय़ाला एवं मुनिकीरेती के पास भयंकर ट्रैफिक जाम होने से आगे जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है।