steel factory explosion

कोटद्वार: मंगलवार शाम को कोटद्वार के जशोधरपुर स्थित एक स्टील फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से हुए ब्लास्ट से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में दो मजदूरो की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो मजदूर गंभीर घायल हो गये हैं। फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घायलों को नजीबाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है।

प्राप्त सूचना के अनुसार भाबर क्षेत्र में जशोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र की पीएल स्टील प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में स्क्रैप काटने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है। जिस समय स्टील फैक्ट्री में सिलेन्डर फटने से धमाका हुआ उस समय मजदूर काम कर रहे थे। इस हादसे में दो मजदूरो की मौंत पर हो गयी है, वहीँ दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है।

मृतकों की शिनाख्त बिहार के अररिया जिले के ग्राम सिसोना (जोकीहाट) निवासी अफरोज (27 वर्ष) पुत्र बदरूद्दीन और उप्र के बिजनौर जिले के ग्राम भागुवाला (मंडावली) निवासी रानू सिंह(24 वर्ष) पुत्र विजेंद्र के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:

रंगमंच कार्यशाला के आखिरी दिन का आकर्षण रही बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां