Two youths burnt alive in forest fire

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेडियाधार में सोमवार शाम दो युवक जंगल की आग में बुरी तरह झुलस गए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे।

स्थानीय जनप्रतिनिधयों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा सेडियाधार के निवासी विकास रावत (23) पुत्र महिपाल सिंह व ग्राम कंडोली निवासी कुलदीप कुमार (26) पुत्र दीनदयाल नौटियाल दिल्ली से अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गांव आए थे। शादी समारोह 13 व 14 अप्रैल को होना है। सोमवार दोपहर को दोनों गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर गधेरे में नहाने गए हुए थे। शाम के समय जब वो गांव की और लौट रहे थे इसी दौरान उन्होंने देखा कि जंगल में आग लगी है । आग को देख दोनों उसे बुझाने में जुट गए लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था जिसकी वजह से दोनों युवक आग की चपेट में आ गए।

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब दोनों युवकों को झुलसे हुआ देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। और किसी तरह दोनों को आग से बाहर निकाला पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग से काफी झुलास जाने के कारण कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई और विकास गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए गांव वाले 108 की सहायता से सतपुली लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सतपुली एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने राजस्व प्रशासन को दी। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में आने से कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और विकास बुरी तरह झुलस गया था। ग्रामीण आनन-फानन में विकास को पोखड़ा अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन हायर सेंटर जाते समय विकास ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

राजस्व पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि इस हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और साथ ही पूरे मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। राजस्व टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।