ukd-democratic

उत्तराखंड में विधानसभा के चुनावों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक ने दिल्ली-एनसीआर में भी अपने संगठन विस्तार की कवायद को तेज कर दिया है। पूर्वी दिल्ली के मधुबन पार्क में उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष सुरेश रावत की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने साल 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए ठोस रणनीति तैयार करने की बात कही। यूकेडी डी के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी और चौबटाखाल विधानसभा के प्रत्याशी रहे अनु पंत ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में क्षेत्रीय दल ही ईमानदारी से अपनी भूमिका निभा सकते हैं हमें यह बात जनमानस को सही तरीके से समझदानी होगी। राष्ट्रीय राजनैतिक दलों ने बीते 20 सालों से उत्तराखंड के लोगों के साथ विश्वासघात किया है इसलिए अब वक्त  यूकेडी डी को मजबूत करने का है। अपने संबोधन में पार्टी के जयहरीखाल प्रभारी अजय भट्ट ने कहा कि हमें ग्राम स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान कराना होगा तभी जाकर जनमानस में यह बात समझ आएगी कि यूकेडी डी पहाड़ के हितों की रक्षा करने के लिए बनी पहाड़ के लोगों की पार्टी है। सुरेश रावत ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे पहाड़ मूल के लोग भी अपने घर-गांव की समस्याओं के समाधान का लिए यूकेडी डी को सहयोग करें, यूकेडी डी को मजबूत करें।

सभा में उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक के देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश नेगी, रविंद्र सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, हरीश ध्यानी, उमेश रावत, दीपक गुसाईं और पार्टी के चौबट्टाखाल-लैंसडाउन विधानसभा के अध्यक्ष विनोद सजवाण ने अपने विचार व्यक्त किए।

डाॅक्टर कुसुम भट्ट शर्मा की रिपोर्ट