UKPSC Recruitment 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस साल यानी वर्ष 2023 में होने वाली 32 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कलेंडर जारी कर दिया है। यूकेपीएससी की भर्तियों में धांधली सामने आने के बाद आयोग ने पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया है। बता दें कि, पटवारी भर्ती का पेपर लीक होने के बाद UKPSC ने यह परीक्षा निरस्त कर फिर से करने का निर्णय लिया है। वहीं इसके बाद संदेह के आधार पर सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) की भर्ती परीक्षाओं की भी जांच कराने का निर्णय लिया गया। हालांकि एसटीएफ फॉरेस्ट गार्ड व पीसीएस की परीक्षाओं को लेकर क्लीन चिट दे चुका है।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती के लिए 8 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसमे सभी 13 जनपदों में 458 परीक्षा केंद्रों पर 1 लाख 14 हजार 071 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया था, लेकिन अगले ही कुछ दिनों में इसके पेपर लीक की बात सामने आई। अब तक इस मामले में 12 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसका एग्जाम अब फिर से 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

वहीं पटवारी भर्ती (Patwari Recruitment) का पेपर लीक (Paper Leak) होने के बाद आयोग की कई परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गई थीं। इस बीच आयोग (UKPSC) ने सहायक अभियंता (एई) और अवर अभियंता (जेई) की भर्ती परीक्षाओं की भी जांच कराने का निर्णय लिया है। एई-जेई की परीक्षाएं 2022 में कराई गई थीं। भर्ती के तहत इंटरव्यू अभी नहीं कराए गए हैं। इन भर्तियों की जांच एसएसपी हरिद्वार करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग इन भर्ती परीक्षाओं में अगली कार्रवाई करेगा।

इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मेंस व फॉरेस्ट गार्ड आदि परीक्षाओं के पेपर भी नष्ट करने को आयोग के सदस्य के नेतृत्व में कमेटी बनाने का निर्णय लिया। इस समिति की देखरेख में पुराने प्रश्न पत्रों को नष्ट किया जाएगा। वन आरक्षी परीक्षा-2022 और पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 के लिए आयोग की ओर से नये सिरे से प्रश्न पत्र तैयार किए जा रहे हैं।

आयोग के गोपनीय विभाग की सिक्योरिटी ऑडिट को लेकर एडीजे विजिलेंस को भी पत्र भेजा। जिसमें गोपनीय व अतिगोपनीय अनुभागों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए एडीजी इंटेलीजेंस से एक टीम गठित कर सिक्योरिटी ऑडिट के लिए आयोग में भेजने का आग्रह किया गया।

आयोग ने जांच टीम से पटवारी भर्ती का लीक पेपर खरीदने वालों की सूची भी मांगी है। सूची मिलने के बाद आयोग ऐसे अभ्यर्थियों परीक्षाओं से वंचित करने समेत सख्त निर्णय लेगा।