UKPSC Lecturer Recruitment Exam 2025 Notification

 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग समूह-ग) सामान्य एवं महिला शाखा सेवा परीक्षा-2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत प्रवक्ता के कुल 808 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 20 जनवरी 2026 तक चलेगी।

आयोग के अनुसार, सामान्य शाखा में 725 पद तथा महिला शाखा में 83 पद भरे जाएंगे। सामान्य शाखा में 15 विषयों, जबकि महिला शाखा में 12 विषयों के लिए प्रवक्ता की भर्ती की जाएगी।

प्रभारी सचिव जयवर्धन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से आवेदन करने से पूर्व पात्रता, आयु सीमा एवं अन्य सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की अपील की है।

सामान्य शाखा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य एवं कृषि विज्ञान विषयों में भर्ती की जाएगी। वहीं महिला शाखा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल एवं गृह विज्ञान विषय शामिल हैं।

आयोग ने अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन करने तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

विज्ञापन जारी: 30 दिसंबर, 2025

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 31 दिसंबर, 2025

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2026 (रात 11:59 बजे तक)

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 जनवरी, 2026 (रात 11:59 बजे तक)

आवेदन में संशोधन की अवधि: 28 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 (रात 11:59 बजे तक)

पदों का विवरण:

कुल पद: 808

सामान्य शाखा: 725 पद (15 विषयों में)

महिला शाखा: 83 पद (12 विषयों में)

शामिल विषय: हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, कला, वाणिज्य, कृषि विज्ञान (सामान्य शाखा) और गृह विज्ञान (महिला शाखा)।

आवेदन प्रक्रिया:

केवल ऑनलाइन माध्यम से।

आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करें।